लॉस एंजिल्स
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्में बीते कुछ समय से वह जादू नहीं चला पा रही हैं, जिसकी इनसे उम्मीद रहती है। एक दिन पहले जहां टॉम हॉलैंड की ‘स्पाइडर मैन 4’ अपनी कास्टिंग को लेकर चर्चा में थी, वहीं अब MCU की मोस्ट अवेटेड फिल्मों ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ और ‘एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स’ को लेकर बड़ी खबर आई है। इन दोनों ही फिल्मों से जहां फैंस को भरदम उम्मीदें हैं, वहीं डॉक्टर डूम के रोल में विलेन बनकर आ रहे रॉबर्ट डाउनी जूनियर के कारण भी एक्साइटमेंट लेवल हाई है। पर अफसोस, फैंस को इन दोनों ही फिल्मों के लिए थोड़ा और लंबा इंतजार करना होगा।
‘आयरन मैन’ बनकर फैंस के फेवरेट बने रॉबर्ट डाउनी जूनियर की ‘डॉक्टर डूम’ के रूप में झलक पाने के लिए फैंस की बेताबी बढ़ गई है। ऐसा इसलिए कि डिज्नी ने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया है। स्टूडियो ने गुरुवार को इस बाबत घोषणा की है। बताया है कि MCU की दोनों अगली ‘एवेंजर्स’ फिल्मों की रिलीज में देरी होगी।
‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ की नई रिलीज डेट
डिज्नी, जो अब मार्वल स्टूडियोज की मूल कंपनी है ने बताया, ‘अब एवेंजर्स: डूम्सडे, जिससे रॉबर्ट डाउनी जूनियर MCU में वापसी कर रहे हैं, अब 18 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी।’ यह फिल्म पहले 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। लेकिन अब इसे 7 महीने के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। यह फिल्म अभी प्रोडक्शन लेवल पर है।
‘एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स’ की नई रिलीज डेट
मार्वल स्टूडियोज ने इससे पहले बताया था कि ‘एवेंजर्स’ की दोनों अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है। नई घोषणा में ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ के साथ ही ‘एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स’ की रिलीज डेट बदलने का भी ऐलान हुआ है। अब यह फिल्म 2 मई 2027 की बजाय 17 दिसंबर 2027 को रिलीज होगी।
फिल्म निर्माण में देरी के कारण पोस्टपोन हुई रिलीज
‘रॉयटर्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नए शूटिंग शेड्यूल तय हुए हैं। फिल्म निर्माताओं को सुपरहीरो फिल्मों को पूरा करने के लिए अधिक समय देने का फैसला लिया गया है। ये डिज्नी द्वारा अब तक बनाई गई सबसे बड़ी फिल्मों में से एक हैं।
रुसो ब्रदर्स कर रहे हैं ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ और ‘एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स’ का डायरेक्शन
‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ और ‘एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स’ दोनों ही मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) के फेज-VI का हिस्सा हैं। इन फिल्मों का डायरेक्शन रुसो ब्रदर्स कर रहे हैं। इससे पहले, रुसो ब्रदर्स ने MCU को अपनी सबसे बड़ी हिट फिल्में- एवेंजर्स: एंडगेम और एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर दी हैं।
‘एवेंजर्स: एंडगेम’ का रिकॉर्ड तोड़ेंगी ‘डूम्सडे’ और ‘सीक्रेट वॉर्स’?
सही मायने में मार्वल स्टूडियोज की पिछली बंपर हिट फिल्म 2019 में रिलीज ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ही थी। इसने दुनियाभर में 2.79 बिलियन डॉलर यानी करीब 23902 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह दुनियाभर में ‘अवतार’ (2.9 बिलियन डॉलर’ के बाद सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी 373.05 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था।